Madhya Pradesh CM के लिए Shivraj Singh का नाम सबसे आगे, दूसरे नामों पर भी चर्चा | वनइंडिया हिंदी

2020-03-23 22

The Kamal Nath government has been out of power, but so far the BJP has neither been able to form the government nor have elected the leader of the legislative party. These situations are when the whole country is battling deadly corona virus and Madhya Pradesh is running without government. Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan is waiting. The green signal of the party's top leadership has not yet been received in the name of Shivraj Singh, considered the most powerful contender. Meanwhile, speculations are also being made that Shivraj Singh Chauhan is not the only option in the BJP for the next Chief Minister of Madhya Pradesh.

कमलनाथ सरकार सत्ता से बाहर हो गई है, लेकिन अब तक बीजेपी न सरकार बना पाई है और न विधायक दल का नेता चुन पाई है. ये हालात तब हैं जब पूरा देश जानलेवा कोरोना वायरस से जूझ रहा है और मध्य प्रदेश बिना सरकार के चल रहा है.पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंतजार कर रहे हैं. सबसे प्रबल दावेदार समझे जाने वाले शिवराज सिंह के नाम पर अभी तक पार्टी शीर्ष नेतृत्व का ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है. इस बीच कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए सिर्फ शिवराज सिंह चौहान ही एकमात्र विकल्प नहीं है.

#MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan

Videos similaires